गले में खराश का इलाज कैसे किया जा सकता है? (How Sore throat is treated? in Hindi)

  • गरारे करना- गले में खराश का इलाज करने का सबसे आसान तरीका गरारे करना है।
    ऐसे करने से गले की खराश दूर होती है और इससे पीड़ित लोगों को थोड़ी राहत मिलती है।
  • गर्म पानी पीना- गरारे करने के साथ-साथ गले में खराश का इलाज गर्म पानी पीकर भी किया जा सकता है।
  • गले की सिकाई करना- यदि कोई व्यक्ति गले में खराश से पीड़ित है, तो वे इसका इलाज कराने के लिए गले की सिकाई भी कर सकते हैं।
    इससे गले की ग्रंथियो को आराम मिलता है, जिससे गले में खराश की समस्या जल्द-से-जल्दी ठीक हो जाती है। 
  • दवाई लेना- यदि गले में खराश में किसी भी अन्य तरीके से आराम नहीं मिलता है, तो फिर इसमें दवाई भी ली जा सकती है।
    ये दवाई गले में खराश को बढ़ने से रोकती है, जिससे इससे पीड़ित व्यक्ति को काफी आराम मिलता है।

गले में खराश में किन चीज़ों का परहेज करना चाहिए? (What to avoid during sore throat? In Hindi)

गले में खराश (Sore throat) की समस्या उस समय संवेदनशील साबित हो सकती है, जब उसमें किसी तरह की लापरवाही को किया जाता है।
इसी कारण, गले में खराश से पीड़ित व्यक्ति को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उसे निम्नलिखित चीज़ों का परहेज करना चाहिए-

  • मसालेदार भोजन न करना- गले में खराश लोगों को अपने भोजन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
    ऐसे लोगों को मसालेदार भोजन का परहेज करना चाहिए क्योंकि यह उनकी सेहत को खराब कर सकता है।
  • खट्टे फल न खाना- मसालेदार भोजन के अलावा खट्टे फल भी नहीं खाने चाहिए। 
    ऐसे फल गले में खटास को बढ़ाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी तकलीफ़ होती है। 
  • ब्रैड न खाना- गले में खराश होने पर ब्रैड भी नहीं खाने चाहिए क्योंकि ये कुरकुरे होते हैं, जिन्हें निगलने में परेशानी होती है।
    इसके अलावा, ब्रैड गले में खराश को बढ़ा भी सकते हैं इसलिए जितना हो सके ब्रैड के सेवन से बचना चाहिए।
  • बिस्किट का सेवन न करना- ब्रैड के अलावा बिस्किट का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
    ऐसे में गले में खराश से पीड़ित लोगों को बिस्किट या ब्रैड का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनकी गले में खराश को बढ़ा सकते हैं।  
  • शराब न पीना- यदि गले में खराश से पीड़ित लोगों को शराब पीना का शौक है, तो उन्हें कुछ समय के लिए शराब नहीं पीनी चाहिए।
    शराब गले में खराश को गंभीर स्तर तक पहुंचा सकती है, जिसकी वजह से गले में खराश से पीड़ित लोगों की सेहत खराब हो सकती है। 

गले में खराश में किस तरह का भोजन करना चाहिए? (What to eat during sore throat? In Hindi)

जितना यह जानना कि गले में खराश में परहेज युक्त चीज़ों के बारे में जानना जरूरी है उतना ही यह भी जानना जरूरी है कि गले में खराश में किस तरह का भोजन करना सही है।

गले में खराश से पीड़ित लोगों को कुछ भी खाने या पीने में परेशानी होती है, ऐसे में उन्हें सही खान-पान की जानकारी होना काफी जरूरी बन जाता है।
अत: यदि किसी व्यक्ति को गले में खराश है, तो यह इन 5 तरह के भोजन का सेवन कर सकता है-

  • गर्म या अच्छे से पक्का हुआ पास्ता खाना- गले में खराश से पीड़ित व्यक्ति को गर्म या अच्छे से पक्का हुआ भोजन ही करना चाहिए।
  • दलिया खाना- आमतौर पर, गले में खराश होने पर हल्का भोजन ही करना चाहिए। इस स्थिति में दलिया, किचड़ी इत्यादि करना लाभदायक साबित हो सकता है।
  • मैश्ड पटेटो खाना- गले में खराश से पीड़ित लोग मैश्ड पटेटो भी खा सकते हैं। 
    इस प्रकार, वे खिचड़ी या दलिया के स्थान पर मैश्ड पटेटो खाकर इस बीमारी से जल्दी से ठीक हो सकते हैं।
  • दूध पीना- खिचड़ी, दलिया, मैश्ड पटेटो के अलावा गले में खराश से पीड़ित व्यक्ति दूध भी पी सकता है।
    दूध गर्म होने के साथ-साथ निगलने में भी आसान होता है, जो गले में खराश को जल्दी ठीक करता है।
  • पॉप्सिकल खाना- गले में खराश में पॉप्सिकल भी लाभदायक साबित हो सकता है।
    अत: गले में खराश से पीड़ित लोग पॉप्सिकल खाकर गले में खराश से राहत पा सकते हैं।

मौसम का बदलना सामान्य चीज़ है। इसका असर प्रकृति के साथ-साथ लोगों पर भी पड़ता है। मौसम बदलने पर लोगों में बीमारियों के होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।
इनमें गले में खराश भी शामिल है, जिसकी शुरूआत गले में दर्द के साथ होती है और कुछ समय के बाद यह गंभीर समस्या बन जाती है।
इसी कारण, समझदारी इसी में है कि शुरूआत में ही गले में खराश का इलाज कर लिया जाए ताकि इसका लोगों की सेहत पर बुरा असर न पड़े।

आमतौर पर, लोग गले में खराश (Sore throat) को गंभीरता नहीं लेते हैं और इसी कारण वे आसानी से गले में खराश का शिकार बन जाते हैं।
अत: यह जरूरी है कि लोगों को गले में खराश के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए, ताकि उनके मन में गले में खराश से जुड़ी कोई ग़लतफ़हमी न रहे।
इस प्रकार, हमें उम्मीद है कि यह लेख लोगों की गले में खराश से जुड़ी सभी तरह की गलतफहमियों को दूर करने में सहायक साबित होगा।


Comments

  1. How can I send audio on email?
    Answer me didi

    ReplyDelete
  2. Compose के ऑप्शन पर क्लिक करें,click करते ही दाईं तरफ एक बॉक्स आएगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है



    1.TO जिसके पास ईमेल भेजनी है उसकी ईमेल भरे ( जैसे – shubh@gmail.com)

    2.Subject आपकी ईमेल किस बारे में है वो लिखे

    3.Cc Bcc इसमें Cc का मतलब है Carbon Copy किसी दूसरे की Email ID यंहा भरते है ताकि उसको भी पता चले की हमने ये ईमेल को भेजी है
    Bcc का मतलब है Blind carbon copy किसी तीसरे व्यक्ति को भी ये ईमेल भेजनी लेकिन TO और Cc को पता नहीं चलेगा की ये ईमेल Bcc को भी भेजी गई है ,लेकिन Bcc को पता रहेगा की आपने ये ईमेल TO और CC को भेजी है .

    Related Post : Email में CC और BCC क्या होता है इसके क्या फायदे है
    4.यंहा अपनी ईमेल लिखे

    5.Text Tool जब आप Email लिखेंगे तो उस समय इसका उपयोग करेंगे अपने ईमेल के text को बड़ा या छोटा करने के लिए कलरफुल बनाने के लिए.

    6.Insert Tab यंहा से हम Email में फोटो फाइल वीडियो डाल सकते है



    Attach File :- जब हम किसी के पास कोई फाइल भेजते हैं जैसे कोई pdf या ZIP कोई भी और फॉर्मेट की फाइल तब हम एक ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं अगर आप किसी नौकरी के लिए अपना बायोडाटा या अपना रिज्यूम किसी पास भेजना चाहते हो तो आप को इस ऑप्शन का इस्तेमाल करना पड़ेगा इस ऑप्शन की मदद से आप कोई भी फाइल किसी फॉर्मेट की फाइल बड़ी आसानी से ईमेल की मदद से भेज सकते हैं तो कोई भी फाइल सेलेक्ट करने के लिए आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर रहा है और उस फाइल को सेलेक्ट करना है .

    Drive :- Google Drive का नाम तो आपने सुना ही होगा अगर नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूं . गूगल ड्राइव गूगल की तरफ से एक Free सर्विस है इस से इंटरनेट पर आप अपनी कोई भी पर्सनल फोटो या कोई भी फाइल अपलोड कर सकते वह आपकी प्राइवेट भी कर सकते हैं और पब्लिक के लिए भी, ड्राइव में से आप कोई भी फाइल यहां पर Add कर सकते हैं और उसे भेज सकते हैं इसके लिए आपको इस पर क्लिक करना है वह फाइल को सेलेक्ट करना है .

    Photo :- अगर आप किसी के पास सिर्फ अपनी फोटो भेजना चाहते हो तब आप किसी ऑप्शन का इस्तेमाल करें वैसे आप Attach फाइल के ऑप्शन से भी फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं लेकिन अगर आप सिर्फ फोटो भेज रहे हैं तो आप सिंपल इस ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी सभी फोटो को सेलेक्ट करें।

    Insert Link :-अगर आप किसी के पास किसी वेबसाइट का लिंक भेजना चाहते हैं तो आप इंसर्ट लिंक पर क्लिक करेंगे और टाइटल में इस वेबसाइट के बारे में बताएंगे और लिंक के बारे में बताएंगे और नीचे Link Paste करेंगे और ओके पर क्लिक कर देंगे

    Insert Emoji :-जैसे हम Facebook और whats app पर स्माइली सेंड करते हैं वैसे ही इमोजी ऑप्शन से आप वैसे ही कोई स्माइल किसी के पास भेज सकते हैं इसलिए आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और कोई भी स्माइली सेलेक्ट करनी है वह आपके टेक्स्ट Box में ऐड हो जाएगी.

    तो जहां पर आप अपना मैसेज लिखना चाहते हैं वहां पर आप अपना पूरा मैसेज लिख दीजिए और जो भी फाइल या इमोजी आप लगाना चाहते हैं वह लगा सकते हैं और उसके बाद मैं आपको Send पर क्लिक करना है और आपका ईमेल सेंड हो जाएगा. अगर आपको इसमें कहीं पर कोई भी दिक्कत हो रही है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts